कपिल देव का आज 63वां जन्मदिन: लोगों से जमकर मिल रही है बधाइयां
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पहली बार आईसीसी वर्ल्डकप भारत को जिताने वाले कपिल देव आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं.
कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था.
कपिल देव की रनिंग इतनी अच्छी थी कि अपने पूरे करियर में वे कभी भी रन आउट नहीं हुए.
वहीं भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक सीरीज जीतने के मौके पर खड़ी है.
अगर आज भारतीय टीम सीरीज जीतने में कामयाब हो जाती है तो कपिल देव के लिए इससे अच्छा जन्मदिन का तोहफा और क्या हो सकता है.
आपको बता दे कपिल देव टीम इंडिया के अब तक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं.
एमएस धोनी ने 2011 विश्व कप ट्रॉफी उठाकर भारत के 28 साल पुराने इंतजार को खत्म किया था.
लेकिन यह महान ऑलराउंडर कपिल देव ही थे. जिन्होंने 1983 में भारत को पहला वर्ल्डकप दिलाकर देश का नाम रोशन किया था.
हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल देव का 63वां जन्मदिन हैं. इस मौके पर उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाये मिल रही हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News